बस ने अधेड़ को कुचला मौत, टायर में फंसकर कई मीटर तक घिसटा शव
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 November, 2025 22:57
- 38

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
बस ने अधेड़ को कुचला मौत, टायर में फंसकर कई मीटर तक घिसटा शव
कौशाम्बी। प्रयागराज के एक विद्यालय से स्कूली विद्यार्थियों को पिकनिक में लेकर जा रही टूरिस्ट बस जैसे ही संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत धन्नी गांव के पास पहुंची। शौच क्रिया को जा रहे अधेड़ को बस ने कुचल दिया है जिससे अधेड़ का शव बस के टायर में फस गया और 50 मीटर तक सड़क पर घसीटता चला गया है। अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना देखकर गांव के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है और टूरिस्ट बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी है जिससे टूरिस्ट बस में सवार विद्यार्थी जान बचाकर नीचे भाग गए हैं। दुर्घटना में मौत के बाद चक्का जाम की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची है और काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों को शांत कराकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह प्रयागराज शहर से एक टूरिस्ट बस प्रयागराज के विद्यालय के विद्यार्थियों को लेकर पिकनिक मनाने जा रही थी जैसे ही टूरिस्ट बस संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मूरतगंज के धन्नी गांव के पास पहुंची उसी समय धन्नी गांव निवासी शारदा प्रसाद उम्र लगभग 52 पुत्र बैजू सरोज सड़क पार कर रहा था जिससे वह बस के चपेट में आ गया और टायर में फस जाने से 50 मीटर तक वह घसीटता चला गया जिससे शारदा प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना देखकर गांव में हल्ला मच गया और गांव के लोग सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी बस का शीशा तोड़कर तमाम विद्यार्थियों को बस से बाहर निकाला गया है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना और चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और ग्रामीणों को समझा बूझकर धरना प्रदर्शन समाप्त करवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस में सवार स्कूली विद्यार्थी दूसरी प्राइवेट बस में सवार होकर के पिकनिक मनाने चले गए हैं।
Comments