पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में तीन पुलिसवाले भी हुए घायल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 May, 2020 23:22
- 8693
Prakash Prabhaw News
बहराइच।
अबू शाहमा की रिपोर्ट
पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में तीन पुलिसवाले भी हुए घायल
पुलिस व बदमाशो की मुड़भेड़ में दो बदमाश घायल दोनों के पैर में लगी गोली । इसमें एक बदमाश 25 हजार का इनामिया था जिस 14 मुकदमे दर्ज थे गौकशी के । काफी समय से ये पुलिस चकमा दे रहे थे ।
इस मुठभेड़ में एसओ संजय , एसआई प्रकाश त्रिपाठी , आरक्षी मनीष यादव भी घायल हुए।
25 हजार का इनामिया बदमाश राजू पुत्र गोबर थाना कैसर गंज के ग्राम बीरा हिमपुर बिल्लौरा इस पर गौकशी के 14 मुकदमे दर्ज थे। उसका एक साथी गुल्ला उर्फ अब्दुल्ला ग्राम खाले खपरहा का रहने वाला है जिस पर 6 मुकदमे दर्ज थे ।
आज इनको रोक कर चेकिंग की जा रही थी तभी इन लोगो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमे 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगी जिससे दोनों घायल हो गये। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस और बदमाशों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे।
Comments