गोसाईंगंज के जलौदी नगर में युवक कोरोना से संक्रमित,मचा हडकंप

गोसाईंगंज के जलौदी नगर में युवक कोरोना से संक्रमित,मचा हडकंप

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ।

गोसाईंगंज के जलौदी नगर में युवक कोरोना से संक्रमित,मचा हडकंप


लखनऊ । गोसाईंगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत के सलेमपुर गांव के मजरे जलौदी नगर में एक युवक की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने की खबर फैलते ही हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। सलेमपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नंदकिशोर ने बताया कि गांव का रहने वाला युवक दोस्तों के साथ महाराष्ट्र में रहकर मेहनत मजदूरी करता था।

तीन दिन पहले   श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आया था। स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उसे होम क्वारिनटिन किया गया था। जिसका सेम्पल बुधवार को गोसाईंगंज सीएचसी से भेजा गया था जिसकी गुरुवार को रिपोर्ट पाजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और उसे इलाज के लिये अस्पताल ले गई। कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के परिवार समेत सबको होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है। कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जलौदी नगर सहित आसपास गांव में रह रहे लोग कोरोना वायरस निकल आने के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *