बेकाबू कार ने फुटपाथ पर युवक और मवेशियों को कुचला, मौके पर मौत
बेकाबू कार ने फुटपाथ पर युवक और मवेशियों को कुचला, मौके पर मौत
तेज रफ्तार का कहर, मासूम परिवार का सहारा छीना।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर लगाया जाम।
दुबग्गा लखनऊ। लखनऊ के दुबग्गा इलाके में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां रफ्तार के जुनून ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। बनिया खेड़ा निवासी 18 वर्षीय गोलू उर्फ रामानंद यादव मंगलवार शाम करीब 5 बजे अपनी भैंसों को लेकर सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठा था, तभी एक अनियंत्रित तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार मौत बनकर आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति इतनी अधिक थी कि वह सीधे फुटपाथ पर चढ़ गई और गोलू समेत उसकी दो भैंसों को कुचलते हुए पास की खाई में जा गिरी। इस भीषण टक्कर में गोलू और उसके दोनों मवेशियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक अपने परिवार का बड़ा बेटा था, जिसके कंधों पर मां और तीन बहनों के साथ छोटे भाई की जिम्मेदारी थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन को पूरी तरह जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की पुरजोर मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की। छानबीन में पता चला है कि कार चलाने वाला चालक नाबालिग है, जिसे उसके साथी के साथ राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या जैसी गंभीर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसका अर्थ है ऐसी परिस्थितियों में किसी की जान लेना जहाँ मारने का इरादा न हो, लेकिन यह पता हो कि कृत्य से मृत्यु संभव है। दुबग्गा इंस्पेक्टर और एसीपी ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


Comments