डिजिटल अरेस्ट रख 54 लाख 60 हजार ठगने वाले चार ठग गिरफ्तार
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
साइबर सेल टीम को मिली बड़ी कामयाबी: डिजिटल अरेस्ट रख 54 लाख 60 हजार ठगने वाले चार ठग गिरफ्तार
पांच मोबाइल फोन, सात एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, चेकबुक व 34,334 रूपए की नकदी बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। फर्जी एटीएस और एनआईए अफसर बनकर एक रिटायर्ड राजकीय अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर 54 लाख 60 हजार रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर साइबर थाने की टीम ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है, जो ठगी की रकम थाईलैंड में बैठे सरगना को पहुंचाते थे। साइबर क्राइम टीम ने इनके पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, चेकबुक व 34 हजार तीन सौ रुपए की नकदी बरामद किया है।
डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित के मुताबिक बीते 13 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त अधिकारी राजेंद्र प्रकाश वर्मा ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जालसाजों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 54 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए थे। उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान जिन खातों में रकम स्थानांतरित की गई थी, उनकी गहनता से जांच पड़ताल की गई।
मामले की तह तक पहुंचने के बाद मंगलवार को साइबर क्राइम के निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय की टीम ने रकाबगंज वजीरगंज निवासी मोहम्मद सुफियान, बरावन कलॉ दुबग्गा निवासी मोहम्मद आजम, वसुंधरा विहार कॉलोनी आदिल नगर निवासी आरिफ इकबाल व कैसरबाग जनपद बहराइच निवासी उजैर खान को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित के मुताबिक पकड़े गए ठगों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जो खुद को एटीएस और एनआईए अफसर बनकर टेररिस्ट फंडिंग और फर्जी खाते बताते हुए लोगों को डरा-धमकाकर डिजिटल अरेस्ट उनकी गाढ़ी कमाई अपने खातों में ट्रांसफर करवा लेते हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए जालसाजों ने यह भी बताया कि ठगी की रकम को थाईलैंड में बैठे अपने आका के यहां पहुंचाते हैं। डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित के मुताबिक इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।


Comments