7 जनवरी से 'लखनऊ दर्शन' का शानदार आगाज़, डबल डेकर बस से निहारें नवाबों का शहर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 January, 2026 17:06
- 105

7 जनवरी से 'लखनऊ दर्शन' का शानदार आगाज़, डबल डेकर बस से निहारें नवाबों का शहर
लखनऊ की विरासत को अब ऊँचाई से करीब से देखेंगे पर्यटक।
मॉक ड्रिल की सफलता के बाद 7 जनवरी से नियमित सफर की शुरुआत।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित 'लखनऊ दर्शन' इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस के सफल मॉक ड्रिल के बाद अब 7 जनवरी से विधिवत सिटी टूर सेवा शुरू होने जा रही है। शहर की ऐतिहासिक विरासत और आधुनिकता के संगम को करीब से दिखाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल ने परीक्षण के दौरान ही जनता और अधिकारियों का दिल जीत लिया है। 3 जनवरी को सुबह और 4 जनवरी को शाम के समय आयोजित किए गए मॉक ड्रिल में पर्यटन विभाग, रोडवेज, नगर निगम के अधिकारियों समेत उनके परिवारों और इंजीनियरिंग के छात्रों ने हिस्सा लिया। बस जब कोठी हयात बख्श, राजभवन और विधान सभा जैसे प्रमुख स्थलों से गुजरी, तो ऊपरी मंजिल पर सवार यात्रियों के साथ-साथ सड़क पर चल रहे आम नागरिकों में भी भारी उत्साह देखा गया।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस पहल को शहरी पर्यटन को सुव्यवस्थित और सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान मिले सकारात्मक फीडबैक और लोगों के उत्साह से स्पष्ट है कि यह सेवा लखनऊ को एक 'लिविंग हेरिटेज सिटी' के रूप में वैश्विक पहचान दिलाएगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए इस गाइडेड टूर के दौरान हल्का जलपान भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, प्रोत्साहन के तौर पर 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। 7 जनवरी से शुरू होने वाला यह सफर न केवल पर्यटकों के लिए, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी अपने शहर को एक नए नजरिए से देखने का सुनहरा अवसर होगा।

Comments