इंटौजा में युवक ने आम के पेड़ से लटककर दी जान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 January, 2026 14:37
- 69

इंटौजा में युवक ने आम के पेड़ से लटककर दी जान
गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला ऑटो चालक का शव
परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इंटौजा। शनिवार सुबह थाना इंटौजा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढिलवाँसी में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर एक आम के पेड़ पर युवक का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डायल–112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सुबह करीब 07.30 बजे इस घटना की जानकारी मिली थी। उपनिरीक्षक रमेश सिंह यादव, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि एक युवक ने आम के पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
वहां मौजूद परिजनों ने मृतक की पहचान 25 वर्षीय बबलू रावत, पुत्र रामशरन रावत के रूप में की। बताया जा रहा है कि बबलू पेशे से ऑटो चालक था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरने की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें शव के निरीक्षण और गवाहों के बयानों के आधार पर मृत्यु के कारणों का प्रारंभिक दस्तावेज तैयार किया गया। इसके पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता चल सके।

Comments