गंदगी के खिलाफ किसान यूनियन का हल्ला बोल, नगर निगम ने शुरू किया सफाई अभियान

गंदगी के खिलाफ किसान यूनियन का हल्ला बोल, नगर निगम ने शुरू किया सफाई अभियान

गंदगी के खिलाफ किसान यूनियन का हल्ला बोल, नगर निगम ने शुरू किया सफाई अभियान

भारतीय किसान यूनियन के हस्तक्षेप के बाद दुबग्गा में सफाई कार्य शुरू

नगर निगम ने ज्ञापन मिलते ही ईदगाह के सामने से हटवाया कूड़े का अंबार

दुबग्गा लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा क्षेत्र स्थित छन्दोईयां ईदगाह के सामने लंबे समय से फैली गंदगी और साफ़-सफ़ाई की बदहाल व्यवस्था को लेकर भारतीय किसान यूनियन हिंदुस्तान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अकरम पठान ने नगर निगम को ज्ञापन सौंपा। शिकायत मिलते ही नगर निगम लखनऊ के जोन-6 अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर टीम भेजकर सफाई कार्य शुरू करा दिया।

​स्थानीय लोगों के अनुसार ईदगाह के सामने और मुख्य मार्ग पर काफी समय से कूड़ा जमा था, जिससे आम जनता, महिलाओं और स्कूली बच्चों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र में बदबू और गंदगी के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे थे।

​ज्ञापन के माध्यम से समस्या को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद शुक्रवार को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और सड़क व आसपास के इलाके की सफाई कराई। टीम ने कूड़ा हटवाने के साथ नालियों की सफाई सहित अन्य आवश्यक कार्य भी कराए।

​अकरम पठान ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर संगठन लगातार आवाज उठाता रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में इस प्रकार की गंदगी दोबारा न पनपे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *