मऊ के मधुबन में ऐतिहासिक रोजगार मेला, मंत्री ए. के. शर्मा ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 January, 2026 21:11
- 43

मऊ के मधुबन में ऐतिहासिक रोजगार मेला, मंत्री ए. के. शर्मा ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
मधुबन के इतिहास में पहली बार रोजगार मेला, युवाओं के सुनहरे भविष्य का खुला द्वार।
विद्युत बिल राहत और आवास योजना से जनता को मिली बड़ी सौगात, विकास की ओर बढ़ता मऊ।
मऊ। शुक्रवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा, ने मऊ जनपद के मधुबन स्थित गांधी मैदान में आयोजित विशाल रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। मधुबन के इतिहास में पहली बार आयोजित इस भव्य मेले के दौरान मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोटी-रोजगार से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।
मंत्री ने क्षेत्रीय विकास का रोडमैप साझा करते हुए बताया कि परदहा की बंद पड़ी मिल को औद्योगिक संकुल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अकेले मधुबन क्षेत्र में लगभग 700 लोगों को पौने दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अब मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है और एप्पल जैसी बड़ी कंपनियां भी अब देश में अपनी यूनिट्स लगा रही हैं।
आवास योजना का जिक्र करते हुए ए. के. शर्मा, ने स्पष्ट किया कि मधुबन में स्वीकृत 700 आवासों के लाभार्थियों को किसी को भी एक रुपया देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सीधे सरकार की पारदर्शी योजना है। बिजली व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि मधुबन और पूरे मऊ जनपद में विद्युत सुधार के लिए नए स्टेशन और क्षमता विस्तार का कार्य हुआ है। बिजली बिल माफी और राहत शिविरों के माध्यम से जिले के हजारों उपभोक्ताओं को लगभग 75 करोड़ रुपये की छूट का लाभ मिला है।
कार्यक्रम के दौरान प्रीति कुमारी, अंशु कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार यादव, अनिल कुमार, रोशन कुमार, अर्जुन सोनकर, सुनील सोनकर को नियुक्ति पत्र दिए गए। साथ ही गिरिजा देवी, तेतरी, वेद प्रकाश साहनी, माधुरी ममता, तारा देवी, सीमा मौर्य, महिमा भारती को आवास के स्वीकृति पत्र मिले। मेले में अशोक लीलैंड और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम जैसी कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comments