LPC जॉपलिंग रोड में सुयश दास एवं सैयदा जैनब ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गणतंत्र दिवस को बनाया यादगार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 January, 2026 16:21
- 46

PPN NEWS
'दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट' की जॉपलिंग रोड शाखा में 77वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की निदेशिका फारेहा खान द्वारा किए गए ध्वजारोहण के माध्यम से हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ-साथ विद्यालय के ही छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गए । इस स्कूल के बच्चों ने ताइक्वांडो के काता का प्रदर्श एवं टाईल्स को तोड़कर शक्ति प्रदर्शन किया जिसे देखकर दर्शक ये सोचने को मजबूर हो गए कि इस स्कूल में पढाई के साथ साथ बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत भी बनाया जाता है।
इसी कड़ी में विद्यालय में अंतर सदन अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने अपने बुद्धि कौशल एवं तार्किक शक्ति के द्वारा अपने-अपने पक्ष की सुंदर प्रस्तुति की। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित की गई कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग ।
कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थीयों ने भाग लिया ।
सभी प्रतिभागियों का तर्क इतना सटीक एवं स्पष्ट था कि निर्णायक गण को भी अपना निर्णय लेने में कठिनाई का आभास हुआ।प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं।
प्रथम स्थान प्राप्त किया है सुयश दास एवं सैयदा जैनब ने, अग्रिमा राज और आदि अख्तर द्वितीय स्थान पर रहे एवं शान्वी दीक्षित व अलीशा जारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय की निदेशिका फारेहा खान ने बच्चों की प्रशंसा की तथा भविष्य में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके मनोबल एवं उत्साह को बढ़ाया।
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने प्रत्येक प्रतिभागियों एवं उनके सहायक शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए वाद-विवाद की सार्थकता को बताया कि वह किस प्रकार छात्रों के व्यक्तित्व के विकास में सहायक है। विद्यालय द्वारा प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Comments