लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट (LPC) में गणतंत्र दिवस का हुआ भव्य आयोजन

लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट (LPC) में गणतंत्र दिवस का हुआ भव्य आयोजन

PPN NEWS

लखनऊ

रिपोर्ट , सुरेंद्र शुक्ला 

लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत देशभक्ति उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक/प्रधानाचार्य डॉ. जावेद आलम ख़ान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा पूरे जोश और गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया गया, जिसके पश्चात गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करती हुई एक प्रेरणादायक हिंदी भाषण प्रस्तुति दी गई।


इस अवसर पर अंतर-हाउस अंग्रेज़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने विद्यार्थियों को अपने विचार आत्मविश्वास के साथ व्यक्त करने तथा समसामयिक और प्रासंगिक विषयों पर अपनी बात रखने का मंच प्रदान किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने निम्नलिखित विषयों पर तर्कपूर्ण और शोधपरक विचार प्रस्तुत किए—

क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) खतरनाक है?

क्या शाकाहारी आहार वैश्विक तापन (Global Warming) से लड़ने में सहायक हो सकता है?

क्या अच्छे स्वास्थ्य के उद्देश्य से जीन संपादन (Gene Editing) की अनुमति दी जानी चाहिए?

और क्या विद्यार्थियों द्वारा किया जाने वाला जलवायु सक्रियतावाद उचित है या विघटनकारी?


यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की आलोचनात्मक सोच, भाषा पर पकड़ तथा सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाती है। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने स्केटिंग और ताइक्वांडो की प्रभावशाली प्रस्तुतियों से मंच पर समां बाँध दिया, जिन्हें दर्शकों ने तालियों से सराहा।


साथ ही, “देशभक्ति” विषय पर नर्सरी से कक्षा II तक के विद्यार्थियों के लिए अंतर-हाउस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों, राष्ट्रीय प्रतीकों तथा एकता और गर्व की भावना को दर्शाते रचनात्मक एवं अर्थपूर्ण परिधान प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास, भाव-भंगिमाओं और सशक्त देशभक्ति संदेशों से सभी को प्रभावित किया, जिससे कार्यक्रम रंगीन और प्रेरणादायक बन गया।


इसके बाद एक विचारोत्तेजक अंग्रेज़ी भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें उत्तरदायी नागरिकता की आवश्यकता तथा संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों की रक्षा के महत्व पर बल दिया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर “एक राष्ट्र, एक जनता और एक परिवार” की भावना को विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अंग्रेज़ी गीत ‘I’LL SHINE IN MY LAND’ में अभिव्यक्त किया गया। बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत हिंदी गीत “तेरे सजदे में आए वतन” की भावपूर्ण प्रस्तुति भी दी।


विद्यार्थियों ने “लहरा दो” गीत पर मनमोहक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर राष्ट्र की भावना का उत्सव मनाया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


अंग्रेज़ी वाद-विवाद एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए तथा विजेताओं को निदेशक महोदय द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशेष पहल के रूप में विद्यालय ने विभिन्न श्रेणियों में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को भी पुरस्कार प्रदान कर संस्था के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान को सराहा।


कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और बोर्डर्स के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जो खेल भावना के साथ खेला गया।


निदेशक/प्रधानाचार्य डॉ. जावेद आलम ख़ान ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और अन्य विद्यार्थियों को भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *