5000/= रुपए की घूस लेते हुए कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

5000/= रुपए की घूस लेते हुए कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

ए अहमद सौदागर 

लखनऊ। मुख्यमंत्री के आदेश और डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देशन में घूसखोर सरकारी कर्मचारीयों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई लखनऊ की टीम ने बुधवार को बख्शी का तालाब तहसील में तैनात कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार प्रभाकर को रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा।

इंस्पेक्टर संध्या सिंह की टीम ने बुधवार को बख्शी का तालाब स्थित तहसील पहुंची। शिकायतकर्ता बीकेटी क्षेत्र स्थित जमखैनवा गांव निवासी योगेश मिश्रा को बुलाया। टीम ने पांच हजार रुपए दिए। नोट पर केमिकल (पाउडर) लगा दिया। पीड़ित योगेश मिश्रा रुपए लेकर चकबंदी कार्यालय पहुंचा और कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार प्रभाकर के हाथों में जैसे ही दिया कि तभी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ इकाई टीम भी पहुंच गई और घूसखोर कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार प्रभाकर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

टीम की निरीक्षक संध्या सिंह के मुताबिक गिरफ्तार राजीव कुमार प्रभाकर ने योगेश मिश्रा से खतौनी पर गलत हुए गाटा संख्या को सही करने के एवज में पांच हजार रुपए की घूस मांगी थी। उन्होंने बताया कि रिश्वत लेने वाले कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार प्रभाकर मूल रूप से पारा थाना क्षेत्र स्थित हंस खेड़ा के निवासी हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *