युवकों ने वैक्यूम क्लीनर से किशोर के पेट में भर दी हवा

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
युवकों ने वैक्यूम क्लीनर से किशोर के पेट में भर दी हवा, मौत
पीलीभीत। थाना पूरनपुर क्षेत्र में गुप्तांग में कंप्रेसर से हवा भरने पर एक नाबालिग मजदूर की हालत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुख्यालय से भेज देने के बाद बरेली में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी वितुल पुत्र घनश्याम पीलीभीत रोड स्थित छीना राइस मिल में मजदूरी करता है। नियमित की तरह ही वह गुरुवार दोपहर मिल में काम कर रहा था। दोपहर के वक्त लंच टाइम में सभी मजदूर साथ थे। कुछ लोग भोजन कर चुके थे कुछ लोग कर रहे थे। तभी साथी मजदूरों ने हंसी मजाक से वितुल के गुप्तांग में कंप्रेसर का पाइप डालकर हवा भर दी। इससे उसका पेट फूल गया। सभी हड़बड़ा गए।
आनन-फानन में उसे पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामला यहां भी कंट्रोल नहीं हुआ तो युवक को बरेली रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बरेली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
तनाव भरे माहौल में सभी मजदूर दोपहर में एक साथ भोजन करते हैं। इसी बीच आपस में भोजन करने के बाद सभी मजदूर हल्के फुल्के मूड में एक दूसरे से मजाक करने लगे। तभी किसी को शरारत सूझ गई और अप्रत्याशित रूप में कंप्रेसर का पाइप डाल कर हवा भर दी।
इसके बाद पूरा घटनाक्रम समाने आया। घटनाक्रम के बाद पीडित को तो जिला अस्पताल भेज दिया गया। पर मजाक मजाक में जिस तरह से घटना हुई वह जानलेवा साबित हो गई। पुलिस ने मौके से चार लोगों को पूछताछ के लिए उठाया और थाने ले गई। बाद में पूछताछ के बाद दो लोगों तो छोड़ दिया गया पर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Comments