अवैध अस्पताल और पैथोलाजी सेंटर पर चला स्वास्थ्य विभाग का हंटर।

अवैध अस्पताल और पैथोलाजी सेंटर पर चला स्वास्थ्य विभाग का हंटर।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

11-01-2024

संवाददाता-अनिल कुमार

अवैध अस्पताल और पैथोलाजी सेंटर पर चला स्वास्थ्य विभाग का हंटर।


कई को किया गया सीज कई मौके से फरार।

कौशाम्बी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशाम्बी डॉक्टर सुष्पेद कुमार के निर्देशन में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हिंद प्रकाश मनि एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृष्ण देव सिंह की संयुक्त टीम द्वारा जनपद कौशाम्बी के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध एवं अपंजीकृत रूप से चल रहे अस्पताल एवं क्लीनिक तथा पैथोलॉजी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सीलिंग की गई ।


टीम द्वारा मंझनपुर ब्लॉक के अंतर्गत आइडियल पॉलीक्लिनिक,  अनुभव अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर, कृति पाली क्लीनिक जोकि बिना पंजीकरण के संचालित थे  इनके विरुद्ध सीलिंग की कार्यवाही की गई । फिनिक्स मेडिकेयर मौके से बंद कर फरार हो गया ।


इसके बाद टीम द्वारा ओसा स्थित राजेश कुमार क्लिनिक को बिना पंजीकरण के संचालित होने पर सील किया गया । टीम कनैली बारा स्थित न्यू हीरा पॉलीक्लिनिक, विजया चौराहा स्थित पुष्पावती पैथोलॉजी, विजया चौराहा में ही स्थित बालाजी पॉलीक्लिनिक जो बिना पंजीकरण के चिकित्सीय कार्य कर रहे थे के विरुद्ध सीलिंग की कार्यवाही की गई ।


कनैली बारा में ही स्थित निदान क्लिनिक मौके से फरार हो गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवैध रूप से चिकित्सीय कार्य में लिप्त संचालकों को कठोर चेतावनी दी गई है कि यदि वे बिना पंजीकरण के चिकित्सीय कार्य करते हुए पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।


नोडल अधिकारी डॉक्टर हिन्द प्रकाश मनि द्वारा सील किए हुए अस्पताल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि सीलिंग उपरांत सील तोड़कर चिकित्सीय कार्य करने की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित संचालक के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *