अब पान मसाला बेचना पड़ेगा महंगा

अब पान मसाला बेचना पड़ेगा महंगा
PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, मोनू सफी

अब पान मसाला बेचना पड़ेगा महंगा


उत्तर प्रदेश में सरकार भू माफियाओं से लेकर जितने भी अपराध है उसे पर अंकुश लगाने की पूरी कोशिश कर रही है। 

शहर में जगह-जगह खुले आम लोग पान मसाला बीड़ी और सिगरेट बेच रहे हैं । इस प्रकार के खुलेआम बिक्री को देखकर कम आयु के बच्चे भी आसानी से इन मादक पदार्थों का सेवन करने लगे हैं।

बच्चों में यह लत अभी से पड़ रही है इससे उनका स्वास्थ्य खतरे में पड़ रहा है इसको देखते हुए मंडला आयुक्त रोशन जैकब ने शनिवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब खुले में पान, मसाला , बीड़ी , सिगरेट आदि बेचना एक अपराध कहलाएगा।

इस प्रकार शहर में जगह जगह पान मसाले और सिग्रेट की दुकानों पर अब सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

इस आदेश का अनुपालन करने के लिए मंडलायुक्त रौशन जैकब ने नगर आयुक्त और JCP को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने खुले में पान मसाला और सिग्रेट बेचने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

इतना ही नही अब शिक्षण संस्थानो के आस  पास और नाबालिग को सिग्रेट पान मसाला बेचने वालों पर सख़्त कार्रवाई होगी।

COTPA कानून के अंतर्गत मंडलायुक्त ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *