ड्यूटी के दौरान जवान के पेट में अचानक उठा दर्द आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत

ड्यूटी के दौरान जवान के पेट में अचानक उठा दर्द आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत

ड्यूटी के दौरान जवान के पेट में अचानक उठा दर्द आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत

 पी पी एन न्यूज


रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह

चौडगरा/फतेहपुर 

कारगिल की लड़ाई में वीरता का परिचय देने वाले सेना के जवान हवलदार की बीमारी के चलते निधन हो गया। गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार में ग्रामीणों ने भीगी पलकों से अंतिम विदाई दी गयी।

कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर निवासी हवलदार वीरेंद्र यादव सेना में सन् 94 में 12 asc  कोर में भर्ती हुए थे।और उन्होंने सन् 98की कारगिल युद्ध में भी भाग लिया था।और घायल भी हुए थे।इस समय वीरेंद्र राजस्थान के जोधपुर यूनिट में तैनात थे।चार दिन पहले पेट में अचानक दर्द के चलते सेना के हास्पिटल में भर्ती हुए थे।

जहां पर डाक्टरों ने पेट का आपरेशन किया  था। लेकिन जवान आपरेशन के बाद कोमा में चले गए और होश नहीं आया।कल सुबह शनिवार को जवान की मृत्यु हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।आज दोपहर को जब शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया सभी को जवान के अंतिम दर्शन के लिए ब्याकुल थे।

जवान के सम्मान में जोधपुर बटालियन कोर के ए सी पी विजय सिंह के नेतृत्व में नौ सिपाहियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शव को मुखाग्नि इकलौते बेटे धीरेन्द्र सिंह ने दी।इस मौके पर गांव व क्षेत्र के लोगों का अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ पड़ा।पत्नी विनीता देवी का रो रोकर बदहवास रही।इस मौके पर दयालु गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह यादव,मंहगू निषाद,मनोज सोनकर, प्रधान पति शिक्षक मौजूद रहे

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *