एक महिला ने अपने पति को जीटी रोड पर अपने भाई से पकड़वा कर मारा पति की इज्जत को किया तार तार।
- Posted By: Anil Kumar
- वायरल विडिओ
- Updated: 10 October, 2021 11:15
- 3457
प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-10-10-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
एक महिला ने अपने पति को जीटी रोड पर अपने भाई से पकड़वा कर मारा पति की इज्जत को किया तार तार।
कौशाम्बी। बताते चले कि कौशाम्बी जनपद के चरवा थाना अंर्तगत आने वाली ग्राम सभा इकबाल नगर भिटी देह माफी में लवकुश नाम का एक व्यक्ति रहता है।काफी गरीब किसिम का आदमी है।भट्टा पर काम करके अपना जीवन व्यापन कर रहा है।अपने लड़के बच्चे को जिला रहा है।जिसकी शादी 20 साल पहले मंदर गांव की लड़की जिसका नाम उशा देवी पुत्री जगरनाथ के साथ हुई थी।कुछ दिन तो जिंन्दगी अच्छे से चल रही थी।फिर लवकुश की पत्नी अपने माइके चली गई और वहा जा कर केस दर्ज कर दिया कितने बार तो पुलिस से भी बहुत मार खिलाया बहुत परेशान किया।फिर दस बारह साल बाद फिर वापस आ गई।हद तो आज हो गई दिनांक 10/10/2021 समय लगभग 9:00 बजे सुबह लवकुश की पत्नी ने अपने भाइयों को बुलाया और जीटी रोड पर लवकुश को अपने भाई से पकड़वा कर डंडा डंडा इतना मारा की लवकुश का सर फट गया पैर फट गया खून से लहुलुहान हो गया।फिर भी मारते हुए थाने लेकर गये है।लवकुश को जबरजस्ती गाड़ी में बैठा कर चरवा थाने ले गये।अब देखना यह है।लवकुश को न्याय मिलता है।या खाली संत्वाना ही मिलती है।
Comments