सेवानिवृत्ति शिक्षकों को किया गया सम्मानित

सेवानिवृत्ति शिक्षकों को किया गया सम्मानित

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

सेवानिवृत्ति शिक्षकों को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी। बीआरसी मूरतगंज सभागार में 11 अप्रैल को सेवानिवृत्ति शिक्षकों को सम्मानित किया गया एवं उनको खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज जवाहरलाल यादव के हाथों पेंशन भुगतान आदेश भी दिया गया।


बता दें कि विकास खंड मूरतगंज में 31 मार्च 2025 को कुल पांच शिक्षक शिक्षिकाएं सेवानिवृत हुए। शिक्षक संगठन के पहल पर पांचो सेवानिवृत्ति शिक्षकों को पेंशन भुगतान आदेश स्वीकृत कराया गया एवं विदाई समारोह के दिन उनको पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता उनके अनुभवों से हमें कुछ ना कुछ सदैव ही सीखने को मिलता रहता है। मेरी यही ईश्वर से कामना है कि आप सब स्वस्थ रहें दीर्घायु हो और अपने परिवार के बीच हंसी खुशी से अपना जीवन व्यतीत करें। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने सभी सेवानिवृत्ति शिक्षकों को भगवत गीता की पुस्तक देकर उन्हें सम्मानित किया। जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने सभी को अंगवस्त्र भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र नारायण मिश्र ने किया। उक्त अवसर पर सुनील कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, जूनियर शिक्षक संघ कैलाश महामंत्री, जूनियर शिक्षक संघ मूरतगंज आलोक द्विवेदी, दिलीप वर्मा, अशोक कुमार यादव, अनुराधा वर्मा, राबिया फरजाना तथा लवकुश कुमार गौड़ एवं अन्य प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक एवं बीआरसी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *