समर्पण महिला उत्थान समिति के पदाधिकारियों का हुआ चयन,व स्वागत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 June, 2020 21:51
- 1926

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कानपुर/घाटमपुर
रिपोर्ट - अमित अकेला
समर्पण महिला उत्थान समिति के पदाधिकारियों का हुआ चयन,व स्वागत
साढ़ थाना क्षेत्र के रातेपुर ग्राम सभा मे आज समर्पण महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष साधना तिवारी व उपाध्यक्ष आलोक पांडेय व घाटमपुर प्रभारी सत्यवती व जितेंद्र श्रीवास्तव महिलाओ की समस्याओं को सुना,व उनके निदान के लिये चर्चा भी की।इस अवसर पर भीतरगांव विकास खण्ड की अध्यक्ष श्री मति शोभा बाज पेयी व उपाध्यक्ष श्री मती बीनू को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।इस अवसर पर लगभग 20 महिला कार्यकर्ताओ को इस संगठन से जोड़ने का काम किया गया।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष साधना तिवारी ने महिलाओं से आगे आकर साव लम्बी बनने के लिये प्रेरित किया व महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने के लिये आगे आकर अपनी आवाज बुलंद करने के लिये कहा ।व अपनी बेटियों को अच्छी उच्च शिक्षा दिलाने के लिये भी प्रेरित किया।
Comments