युवक को कमरे में बंद कर हैवानियत की हद तक पीटा, जिससे उसके शरीर कि चमड़ी उतर गई
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 June, 2020 10:17
- 4125

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ग्रेटर नोएडा .
युवक को कमरे में बंद कर हैवानियत की हद तक पीटा, जिससे उसके शरीर कि चमड़ी उतर गई
-युवक पर प्रेम पत्र फेकने के आरोप लगाया,
-सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल सस्पेंड
ग्रेटर नोएडा की थाना दनकौर स्थित मकनपुर गांव में एक युवक को पुलिस वालो ने एक महिला घर प्रेम पत्र फेकने के आरोप में पूछताछ के लिए स्पोर्ट सिटी पुलिस चौकी ले गए, जहां उसे कमरे में बंद कर हैवानियत की हद तक पीटा। जिससे उसके शरीर कि चमड़ी उतर गई, पूरे शरीर पर पिटाई के निशान है। युवक का कहना है उसकी पिटाई गांव के प्रधान के शह की गई। जिसका उसने चुनाव में विरोध किया था। बाद में युवक का 151 में चालान कर दिया गया। युवक शिकायत पुलिस अधिकारियों प्राथमिक जांच में दोषी पाये जाने पर एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर मामले की जांच एसीपी थर्ड को सौंपी है।
पुलिस की बर्बरता अगर आपको देखनी है तो इस शख्स के शरीर पर पड़े निशान को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पुलिस अगर हैवानियत पर उतर आए तो एक आम इंसान का क्या हश्र करती है। यह मामला ग्रेटर नोएडा के मकनपुर खादर का है। पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ शख्स सुनील है। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उस पर ग्राम प्रधान दीपक ने आरोप लगाया कि इसने किसी के घर पर चिट्ठी फेंकी की थी। जबकि उसका कहना है कि यह आरोप निराधार है। ग्राम प्रधान से मिली भगत के चलते पुलिस सुनील को पूछताछ के लिए स्पोर्ट सिटी पुलिस चौकी ले गए। जहां उसे कमरे में बंद कर दारोगा रवि और दो कांस्टेबल और ग्राम प्रधान दीपक ने हैवानियत कि हद तक उसे पीटा जिससे उसके शरीर कि चमड़ी उतर गई, पूरे शरीर पर पिटाई के निशान है।
सुनील का आरोप है उसे छोड़ने के लिए दारोगा ने 50 हज़ार की मांग गई, उसके पास 5 हज़ार रुपए थे उसने पैसे दे कर बाकी पैसे 4 दिनो देने कि बात कह कर जान बचाई, पुलिस उसका चालान 151 में कर दिया, उसने जमानत करने के बाद अधिकारियों से शिकायत की।
सुनील की शिकायत पुलिस अधिकारियों ने एसीपी थर्ड को मामले जांच सौपी और प्राथमिक जांच में दोषी पाये जाने पर एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।
Comments