रुसाहाई घाट में अवैध तरीके से रात मे बालू की निकासी किया जा रहा है।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 June, 2020 20:19
- 1669

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 2 जुन 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
रुसाहाई घाट में अवैध तरीके से रात मे बालू की निकासी किया जा रहा है।
जनपद कौशाम्बी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा चायल तहसील के बालू खनन घाट सैदपुर रूसाई में खनन की कार्रवाइयों का जायजा लिया व संबंधित पट्टा धारक को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में आवंटित पट्टे की सीमा के बाहर खनन नहीं होना चाहिए। अवैध खनन के बारे में यदि शिकायत पायी गयी और जांच में शिकायत सही पायी गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
Comments