प्रतापगढ़ रानीगंज अजगरा क्षेत्र के डिहवा ग्राम सभा में छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 May, 2020 23:36
- 2236

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़ रानीगंज अजगरा क्षेत्र के डिहवा ग्राम सभा में छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
प्रतापगढ़ /रानीगंज/ अजगरा /के डिहवा ग्राम सभा में आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने की खुदकुशी। छात्रा का नाम काजल वर्मा और पिता का नाम बेचू वर्मा अजगरा क्षेत्र के डिहवा ग्राम सभा में रहते हैं । बेचू की पत्नी और छात्रा ने करीब दोपहर को अपनी माता से किसी काम को लेकर वह दोनों आपस में झगड़ने लगे छात्रा ने कहासुनी हो रही थी। गुस्से में छात्रा की मां ने एक थप्पड़ छात्रा को मार दिया इस पर छात्रा ने फिर अपने कमरे में करीब 12:00 बजे वह में चली गई काफी देर बीत जाने के बाद घरवालों ने सोचा अभी तक बाहर क्यों नहीं आई वह लोग जब करीब 4:00 बजे दरवाजा खोलते ही परिजनों में सन्नाटा पसर गया देखा कि छात्रा ने फांसी पर झूलती मिली मौके पर गांव के परिजन भी पहुंचे और परिजनों से पूछताछ के बाद यह पता चला कि मां ने एक थप्पड़ मारा था और वह अपने कमरे में चली गई थी। फिर वह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तुरंत पुलिस प्रशासन लालगंज थाना के लीलापुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह मौके पर पहुंचकर के घटनास्थल पर शव को अपने कब्जे में लिए उसके बाद शव का पंचनामा करके जिला मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली रानीगंज अजगरा क्षेत्र की डिहवा ग्राम सभा की है।
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा

Comments