एन०एस ०एस० सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ----
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 March, 2025 11:04
- 76

एन०एस ०एस० सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ----
मोहनलालगंज। काशीश्वर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर (एन ०एस०एस०) का समापन शुक्रवार को किया गया, यह शिविर सात दिवसीय था जिसमे विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा समाज हित को ध्यान में रखकर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर साफ - सफाई सहित अन्य कार्य किए गए।
कार्यक्रम अधिकारी जगविनय सिंह ने बताया कि बीते 15 मार्च से 21 मार्च तक 100 स्वयं सेवकों द्वारा शिविर लगाया गया। उक्त कार्यक्रम भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाता है, उत्तर प्रदेश शासन की विशेष कार्य अधिकारी मंजु सिंह, उपनिदेशक शिक्षा षष्ठ मंडल लखनऊ रेखा दिवाकर, प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी जगविनय सिंह व नेहा त्रिपाठी के निर्देशन में सभी स्वयंसेवकों द्वारा सड़क मार्ग व मंदिर की साफ सफाई, विद्यालय मैदान में पौधे लगाने व निराई - गुड़ाई सहित अन्य कार्य किए गए। वहीं क्षेत्र के प्रतिष्ठित डॉक्टर अशोक चौहान ने शिविर में पहुंचकर स्वयं सेवकों को स्वास्थ्य और योग संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। समापन के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार मिश्र, ज्ञानेंद्र प्रसाद शुक्ल, रवि आनंद मिश्र(किलकिल), मुकेश मिश्र, सतीश यादव सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments