नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री स्वरूप की हुई पूजा
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 October, 2023 19:30
- 399

पीपीएन न्यूज
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री स्वरूप की हुई पूजा
कौशाम्बी। नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिरों में सुबह से महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली हैं। गंगा नदी के पवित्र जल में स्नान करने के बाद भक्तों ने देवी मां की पूजा अर्चना शुरू की है। देवी मंदिरों के साथ-साथ पांडाल में स्थापित देवी प्रतिभाओं के सामने भी मां की। पूजा अर्चना करते भक्तों की भारी भीड़ देखी गई है। मां के जयकारा घंट घड़ियाल की मधुर ध्वनि से देवी मंदिर देवी पंडाल और नगर गूंज रहे है। आदि शाक्ति पीठ कडाधाम में नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री स्वरूप की पूजा हुई और सुबह से ही कडाधाम के कुबरीघाट, बदनपुर, कालेश्वरघाट आदि विभिन्न गंगा घाटो पर भक्तों ने गंगा नदी के पवित्र जल में स्नान करके हाथो में नारियल चुनरी मिठाई हलवा पूडी़ आदि पूजन सामाग्री लेकर दर्शन को घंटो अपनी बारी का इंतजार करते भक्त दिखे।
इसी तरह मंझनपुर कस्बे के अति प्राचीन दुर्गा मंदिर में भी नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई है। सुबह से मंदिर में महिला पुरुष भक्तों की भीड़ लगने लगी मां की पूजा अर्चना कर भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया है। मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की पूजा का विशेष महत्व है इस दिन उपासना से साधक को अनेक सिद्धियों की प्राप्ति होती हैं।
पश्चिम पूरब शरीरा स्थित प्राचीन झारखंडी माता के मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भारी भीड़ देखी गई है। माता की पूजा अर्चना करने के लिए महिला पुरुष भक्त बेताब दिखाई पड़े हैं। पूरे दिन झारखंडी माता के मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ लगी रही। इसी तरह आनंदी माता अढौली के मंदिर में भी नवरात्रि के प्रथम दिन महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। जिले में जगह-जगह पर भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। तमाम मंदिरों में हलुवा दमआलू का प्रसाद भक्तों द्वारा वितरण किया गया, तो कुछ मंदिरों में पूड़ी सब्जी का प्रसाद भक्तों द्वारा वितरण किया गया है। देवी मंदिरों के साथ-साथ देवी पंडाल में भी पूरे दिन हवा दम आलू का प्रसाद भक्तों द्वारा वितरण किया गया है। जिले के नगर ग्राम कस्बे सहित विभिन्न स्थानों में हजारों पंडाल में देवी प्रतिमा स्थापित कर भक्त पूजा पाठ भजन कीर्तन अर्चन में मनन दिखाई पड़ रहे हैं।
Comments