नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

कौशाम्बी। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के पूर्व गंगा यमुना के विभिन्न घाटों में भक्तों ने आस्था और श्रद्धा की डुबकी लगाकर नदी के पवित्र जल में स्नान किया है, उसके बाद भक्तों ने घर में कलश की स्थापना कर माता दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू की है। नवरात्रि के प्रथम दिन कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन घाट गंगा नदी के किनारे गंगा स्नान करने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ लगी रही जिसके चलते चाकवन चौराहे से लेकर संदीपन घाट गंगा नदी किनारे तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही पूरा क्षेत्र माता के जयकारों से गूंज रहा था देवी मंदिर और शिवालय में भक्तों ने पूजा अर्चना की है। गंगा स्नान के पर्व के चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोखराज थाना पुलिस के जवान भी जगह-जगह पर तैनात रहे। गंगा नदी के किनारे गोताखोर और नाविक भी सुरक्षा के प्रबंध के चलते लगातार सक्रिय रहे। गंगा में जल का स्तर अधिक होने से पुलिस वा गोताखोरों ने गहरे जल में न जाने की लगातार श्रद्धालुओं को सलाह देते रहे जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न होने पाए। 


बदनपुर घाट और पल्हना घाट नदी के गंगा किनारे भी गंगा स्नान करने वाले भक्तों की सुबह से ही भारी भीड़ लगी रही। हजारों श्रद्धालुओं ने पल्हना घाट में गंगा नदी के पवित्र जल में स्नान कर प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की है। इसी तरह जिले के अन्य गंगा यमुना के घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाई है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान गोताखोर और नाविक लगातार गंगा यमुना के किनारे सक्रिय रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *