मुरादाबाद की धटना को देखते हुए फरंगी महली मौलाना खालिद राशिद ने दिया अपना बयान देकर जताया खेद।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 April, 2020 17:32
- 1888

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ
मुरादाबाद की धटना को देखते हुए फरंगी महली मौलाना खालिद राशिद ने दिया अपना बयान देकर जताया खेद।
कोरोना की महामारी को देखते हुए सरकार जो कदम उठा रही हैं उसमें हम सबको उनका साथ मिल झूल कर देना चाहिए।
मुरादाबा की घटना को लेकर आज खालिद रशीद फिरंगी महली ने एक बयान जारी किया है। मुरादाबाद की धटना को देखते हुए फरंगी महली मौलाना खालिद राशिद ने दिया अपना बयान। जिन लोगो ने भी ऐसी हरकत की है डॉक्टर्स पर एम्बुलेंस पर पुलिस पर पत्थर बाज़ी किया है हमला किया है बहोत गलत किया है हम सब इसकी निंदा करते है। ऐसे वक्त में सभी को इनका साथ देना चाहिए ये लोग सभी अपनी जानो पर खेलकर काम कर रहे है इनके भी बीवी बच्चे है मा बाप है सभी को चाहिए कि हम सब इनका इस्तकबाल करे।
Comments