लापरवाह प्रधान कोरोना वायरस का कर रहा इंतजार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 April, 2020 05:35
- 4923

Prakash prabhaw news
Report ----
लापरवाह प्रधान कोरोना वायरस का कर रहा इंतजार
रिपोर्ट अतुल गिरी
उन्नाव
एक तरफ़ कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लाॅक डाउन चल रहा है शासन प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा जगह जगह सैनेटाइज किया जा रहा है
वही उन्नाव का एक ऐसा प्रधान जो इस संकट की घडी़ मे भी लापरवाह बना हुआ है हम बात कर रहे है
विकासखंड हिलौली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम सभा
तिसधां के मजरा बरेंदा एवं केदारनाथ खेड़ा की इन दोनों गांव में
कोरोना जैसी महामारी के लिए गांव में दवा छिड़काव
होना चाहिए पर अभी तक प्रधान द्वारा ऐसा नही किया गया
ना ही गांव में किसी गरीब के घर गया हालचाल पूछना उचित समझा
प्रधान को प्रशासन के आदेशानुसार यह सारे कार्य करवाने चाहिए मगर प्रधान ने ऐसा कुछ भी नहीं किया

Comments