थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी ने त्यौहार रमजान व कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सभी क्षेत्र के चौकी प्रभारियों साथ भी ली मीटिंग
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 April, 2020 23:32
- 1714

Prakash prabhaw news
लखनऊ।
थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी ने त्यौहार रमजान व कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सभी क्षेत्र के चौकी प्रभारियों साथ भी ली मीटिंग
लखनऊ CP के आदेश पर पूरी तरह काम कर रहे थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी जो की अधिकारियों की अपील का भी करते है पूरी तरह पालन। इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर सभी दुकानदार से करते है अपील की आप लोग सोशल डिस्टेंडिंग का पूरा रख्खे धियान और दुकानों पर भीड़भाड़ मत लगाए वरना आपके ऊपर सख्त कार्यवाही होगी। थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी ने त्यौहार को सकुशल सम्पन कराने के लिए आलमबाग थाने के पास किया पीस कमेटी की मीटिंग।
इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी ने पीस कमेटी व इस्थानिय लोगो के साथ किया मीटिंग व साथ मे सोशल डिस्टेंडिंग का भी पूरी तरह रख्खा धियान। थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी ने त्यौहार रमजान व कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सभी क्षेत्र के चौकी प्रभारियों साथ भी ली मीटिंग। थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी ने इस मौके पर सभी चौकी प्रभारियों को सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने, सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने और त्यौहार को सकुशल निपटाने के दिया निर्देश।
रिपोर्टर शादाब आलम
Comments