देश में लाक डाउन के बाद से लगातार गरीब बेसहारा लोगों की मददगार बनी राष्ट्रीय सरकार महासभा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 April, 2020 23:48
- 1819

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
देश में लाक डाउन के बाद से लगातार गरीब बेसहारा लोगों की मददगार बनी राष्ट्रीय सरकार महासभा
क्रोना वैश्विक महामारी को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा है इसी को लेकर सरकार प्रशासन वाकई संगठन के लोगों ने लगातार गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने में जुटी है तो वहीं आज
राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा प्रदेश अध्यक्षकन्हैयालाल द्वारा करोना वैश्विक महामारी के समय में मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष के लिए रुपए 51000/-का ड्राफ्ट माननीय श्री आशुतोष टंडन जी नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेंट करते हुए आज स्वर्णकार महासभा समाज की सेवा के साथ-साथ देश की सेवा भी करने को तत्पर है राष्ट्रधर्म निभाने की कोशिश में लगे कन्हैया लाल वर्मा ने बताया बड़े बुजुर्गों ने कहा है समाज की सेवा के साथ देश सेवा भी होनी चाहिए अतः हमारी राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा सभी जात धर्म की सेवा के साथ-साथ देश की सेवा तन मन धन से करने के लिए तैयार है माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आदेशित देश की सेवा एवं सोशल डिस्टेंस इन को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश प्रकाश वर्मा महासचिव विजय प्रकाश रस्तोगी कोषाध्यक्ष घनश्याम रस्तोगी एवं सचिव दुर्गेश वर्मा एवं अपने क्षेत्र के पास पार्षद राकेश मिश्रा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रघुनाथ सोनी
Comments