केजीएमयू के डॉक्टर के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 April, 2020 22:45
- 2739

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
लखनऊ
केजीएमयू के डॉक्टर के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा
शातिर लुटेरे यश ठाकुर ने साथी के साथ दिया था लूट की वारदात को अंजाम। डॉक्टर वीके सिंह की लूटी हुई कार भी बदमाशों के पास से हुई बरामद। एसीपी कृष्णा नगर *दीपक सिंह की टीम ने दोनों बदमाशों को किया मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार। बीते 20 अप्रैल को *गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुई थी केजीएमयू के डॉक्टर से गोली मारकर लूट, डॉक्टर के कमर में लगी थी गोली।
पकड़े गए आरोपी में एक वरिष्ठ PCS अफसर क़ा बताया जा रहा बेटा। लखनऊ में तैनात वरिष्ठ PCS अफसर का आरोपी बताया जा रहा है बेटा, ADM का बेटा निकला शातिर लुटेरा। KGMU के डॉक्टर से लूट करने वाला लुटेरा यशार्थ उर्फ यश ठाकुर ADM का बेटा। वक्फ बोर्ड में तैनात है लूटेरे के अफसर पिता। यश ठाकुर के साथ दूसरा साथी आयुष रावत भी हुआ अरेस्ट।
Comments