काकोरी में भैंस चोरी का मामला, पुलिस पर आरोपी से मिलीभगत का आरोप

काकोरी में भैंस चोरी का मामला, पुलिस पर आरोपी से मिलीभगत का आरोप

crime news, apradh samachar

चौकी इंचार्ज ने जबरन समझौता कराने की कोशिश की।

पुलिस ने आरोपी चौकी इंचार्ज को ही सौंप दी जांच।

काकोरी लखनऊ। काकोरी में एक किसान की भैंस चोरी के मामले में पुलिस पर लापरवाही और आरोपी से मिलीभगत का आरोप लगा है। पीड़ित किसान का कहना है कि चौकी इंचार्ज ने आरोपी से मिलकर जबरदस्ती समझौता कराने की कोशिश की। इस मामले में जब किसान ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, तो तीन दिन बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन मामले की जांच की जिम्मेदारी उसी चौकी इंचार्ज को सौंप दी गई, जिस पर आरोप लगे हैं। इससे पीड़ित किसान न्याय को लेकर चिंतित है।

कूढ़ा ईटगाँव के रहने वाले किसान लालता प्रसाद ने बताया कि बीते शुक्रवार को उनकी भैंस गाँव के बाहर खेत में बंधी हुई थी, जिसे गाँव के ही अंकित पाल और उसके अज्ञात साथियों ने चोरी कर बेच दिया। लालता प्रसाद के मुताबिक, गाँव के कई लोगों ने अंकित को भैंस ले जाते हुए देखा और उन्हें इसकी जानकारी दी। जब उन्होंने आरोपी से शिकायत की, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

इसके बाद, किसान ने घुरघुरि तालाब चौकी के इंचार्ज छत्रजीत सिंह से शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उल्टा उन पर 20 हजार रुपये लेकर समझौता करने का दबाव बनाने लगे। जब किसान ने इस बात की शिकायत उच्चाधिकारियों से की, तब जाकर पुलिस ने अंकित और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। लेकिन, पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए चौकी इंचार्ज छत्रजीत सिंह को ही जांच अधिकारी बना दिया है, जिससे किसान को लग रहा है कि उसे न्याय नहीं मिल पाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *