जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों को गोली मारी हालत गंभीर

जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों को गोली मारी हालत गंभीर

PPN NEWS 

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों को गोली मारी हालत गंभीर

कौशांबी।  कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाहपुर पांडेयमऊ गांव में शुक्रवार शाम जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों को गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत गंभीर है।


जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाहपुर पांडेयमऊ गांव निवासी आशीष कुमार पुत्र स्व. धारा सिंह शुक्रवार की शाम किसी काम से भरवारी गए थे। गांव लौटने पर विपक्षी पट्टीदारों ने उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया। आशीष को पिटता देख उनके बड़े भाई शिव कुमार बीच-बचाव करने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा।इसी दौरान हमलावरों ने तमंचे से दोनों भाइयों को गोली मार दी। आशीष को दोनों पैरों में गोली लगी है जबकि शिव कुमार के बाएं पैर में गोली लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे गांव में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों में दुबक गए।वारदात की जानकारी मिलने पर कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन-फानन में सरकारी जीप से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया।


आशीष महाराष्ट्र में प्राइवेट नौकरी करते हैं और हाल ही में घर आए थे। पुलिस के अनुसार, उनके परिवार का पट्टीदारों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है।कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है और एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *