विकासनगर में युवक ने खुद को गोली मारकर की जीवनलीला समाप्त
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 January, 2026 21:48
- 44

विकासनगर में युवक ने खुद को गोली मारकर की जीवनलीला समाप्त
सेक्टर एल में कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बरामद किया शव, पास ही मिली रिवॉल्वर।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए, जौनपुर का रहने वाला था मृतक प्रद्युम्न पाठक।
लखनऊ। राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर एल में एक युवक द्वारा कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर बेसुध पड़े युवक को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जौनपुर जनपद के मडियाहूं निवासी प्रद्युम्न पाठक उर्फ पीयूष पाठक (36 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से एक रिवॉल्वर, खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में लेकर सील कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि सेक्टर एल में एक व्यक्ति ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया है। मौके पर पहुँची विकासनगर पुलिस ने जब बल प्रयोग कर दरवाजा खोला, तो अंदर का दृश्य देख दंग रह गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके पर पहुँची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया और बरामद हथियार लाइसेंस वाला है या नहीं।

Comments