इंस्पायर अवार्ड योजना में कंपोजिट विद्यालय पुरखास के समरजीत का चयन शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य की किया कामना।
- Posted By: ANIL KUMAR
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 March, 2025 20:22
- 343

इंस्पायर अवार्ड योजना में कंपोजिट विद्यालय पुरखास के समरजीत का चयन शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य की किया कामना।
चयनित बाल वैज्ञानिक को मिलेगा ₹10,000 का पुरस्कार
कौशाम्बी। विज्ञान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत कंपोजिट विद्यालय पुरखास के कक्षा 8 के छात्र समरजीत का चयन हुआ है। इस उपलब्धि के लिए समरजीत को ₹10,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिससे वह अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट को और आगे बढ़ा सकेगा।
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना: विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा
इंस्पायर अवार्ड योजना का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि विकसित करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत देशभर के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। चुने गए छात्र अपने नवाचारों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त करते हैं।
समरजीत की वैज्ञानिक उपलब्धि
समरजीत ने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी रचनात्मक सोच और नवाचार क्षमता का प्रदर्शन किया, जिसके चलते उनका चयन हुआ। उनका यह प्रोजेक्ट विज्ञान और समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा और अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित करेगा। समरजीत ने अपने विज्ञान के शिक्षिका विभा सिंह पटेल के मार्गदर्शन से उपलब्धि हासिल किया।
प्रधानाध्यापक और शिक्षकों और ए.आर.पी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अनीता द्विवेदी और विद्यालय शिक्षकों सहित आरपी अनुराग पाण्डेय,और विकास मिश्र ने समरजीत की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है और इससे अन्य विद्यार्थियों को भी विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
समरजीत की यह सफलता विद्यालय, विकाश खंड ,जनपद और प्रदेश के लिए गौरव की बात है और यह दिखाता है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी विज्ञान के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता द्विवेदी, आरपी अनुराग पाण्डेय,विकास मिश्रा,विज्ञान टीचर विभा सिंह पटेल,नीतू सिंह,ऋषि कुमार दिवाकर,आरजू समा,कमला देवी,समा बेगम,अफसाना बेगम,मौजूद रहे।
Comments