हॉट स्पॉट अझुवा में पहुँची मेडिकल टीम, लिए गया सैम्पल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 June, 2020 16:47
- 2878

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 29, 2020
रिपोर्ट- रवि कान्त साहू चीफ़ ब्यौरों
हॉट स्पॉट अझुवा में पहुँची मेडिकल टीम, लिए गया सैम्पल
हाट स्पॉट में 50 संदिग्ध लोगो का लिया गया स्वैब सैम्पल
कौशाम्बी। अझुवा वार्ड नं 8 गाँधी नगर जी टी रोड 26 जून को होरीलाल (68 वर्ष) को इलाज के दौरान कोरोना जाँच की गई थी जिसमे पॉजीटिव रिपोर्ट आने से वार्ड में हड़कम्प मच गया। अधिशाषी अधिकारी सूर्य प्रकाश ने हॉट स्पॉट क्षेत्र को सील करवा दिया था।
आज स्वास्थ विभाग कड़ा की टीम डॉ आशिफ के नेतृत्व में लैब टीम के साथ आसपास के 10 घरों के सदस्यों का सैम्पल लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँचते ही पड़ोसियों ने अपने आप को घरो में बंद कर लिया जाँच टीम के बार बार बुलाने के बावजूद सैम्पल देने से लोग कतरा रहे है।
जाँच टीम में मुख्य रूप से कड़ा पी एच सी प्रभारी डॉ आसिफ, अशोक कुमार, सीमा देवी, रोहित, दिलीप शर्मा लैब टेक्नीशियन पी शुक्ला, सी वी सिंह, धर्मेन्द्र, जितेंद्र सहित अंगबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
Comments