गेट्स फाउंडेशन ने सराहा योगी सरकार का शिक्षा मॉडल,

गेट्स फाउंडेशन ने सराहा योगी सरकार का शिक्षा मॉडल,


गेट्स फाउंडेशन ने सराहा योगी सरकार का शिक्षा मॉडल, यूपी का एफएलएन बना वैश्विक प्रेरणा स्रोत

लखनऊ, 20 मार्च। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की शिक्षा नीति को गेट्स फाउंडेशन ने वैश्विक स्तर पर सराहा है। 19 मार्च को गेट्स फाउंडेशन के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय उजरियांव, नगर क्षेत्र (जोन-2) का दौरा किया और राज्य में मौलिक अक्षर ज्ञान एवं अंकगणित (एफएलएन) के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व सुधारों की प्रशंसा की। इसके बाद गेट्स फाउंडेशन टीम के सदस्य बेंजामिन पाइपर और आसिया ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी दीपक और बेसिक शिक्षा के महानिदेशक कंचन वर्मा से भी मुलाकात की।

इस दौरान गेट्स फाउंडेशन के बोर्ड मेंबर एवं कन्वर्जेंस फाउंडेशन के संस्थापक आशीष धवन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही एफएलएन के महत्व को भली-भांति समझते हुए मिशन प्रेरणा की नींव रखी थी। आज उत्तर प्रदेश के बच्चों के सीखने के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों के अथक प्रयासों को जाता है।


यूपी का शिक्षा मॉडल बन रहा वैश्विक आदर्श

गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश के एफएलएन मॉडल को अन्य देशों में भी लागू किया जा सकता है, जिससे वैश्विक स्तर पर साक्षरता और अंकगणित में सुधार हो सके। उनका मानना रहा कि यूपी का शिक्षा मॉडल वैश्विक आदर्श बन रहा है। 


गेट्स फाउंडेशन प्रतिनिधिमंडल ने देखा यूपी में शिक्षा का बदलाव

प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के शिक्षकों और छात्रों से संवाद किया, कक्षा में शिक्षण प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया और शैक्षिक परिणामों पर चर्चा की। गेट्स फाउंडेशन के सदस्य राज्य द्वारा अपनाई गई नवाचारी शिक्षण विधियों, संरचित शैक्षिक ढांचे और साक्षरता-अंकगणित में हुए सुधारों से प्रभावित हुए।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के निपुण भारत मिशन का लक्ष्य है कि 2026-27 तक कक्षा 2 तक के हर बच्चे को अक्षर ज्ञान और अंकगणित में दक्ष बनाया जाए। गेट्स फाउंडेशन का यह दौरा इस लक्ष्य की प्रगति को परखने और सराहने के लिए किया गया था।


शिक्षा सुधारों की दिशा में यूपी सरकार के ठोस प्रयास

गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश की शिक्षा नीतियों की विशेष रूप से सराहना की, जिनमें शिक्षण-संसाधनों का प्रभावी उपयोग, मानकीकरण और डेटा-आधारित शासन मॉडल शामिल हैं। योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को सशक्त किया है, जिससे शिक्षा में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।


बोले बेसिक शिक्षा मंत्री

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने प्राथमिक शिक्षा में साक्षरता और अंकगणित के सुधार के लिए ठोस कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में राज्य ने निपुण भारत मिशन के तहत एक मानकीकृत शिक्षण ढांचा विकसित किया है, जिसे अब पूरी दुनिया सराह रही है। उन्होंने कहा कि गेट्स फाउंडेशन का यह दौरा इस बात का संकेत है कि यूपी का एफएलएन मॉडल अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा सुधारों का आदर्श बन चुका है। पश्चिमी देशों का ध्यान अब भारत के शिक्षा मॉडल की ओर बढ़ रहा है और वे उत्तर प्रदेश के शिक्षा सुधारों से प्रेरित होकर अपने स्वयं के शिक्षा ढांचे में बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। योगी सरकार शिक्षा क्षेत्र में निरंतर सुधार और नवाचार के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभर रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *