फातिमा अस्पताल में स्टाफ के 4 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 June, 2020 00:18
- 2193

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
महानगर , लखनऊ
रिपोर्ट इजहार अहमद
फातिमा अस्पताल में स्टाफ के 4 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित।
वैश्विक महामारी कोरोना पूरे विश्व में फैलता जा रहा है। उसने हिंदुस्तान के अंदर बहुत अच्छे से अपना पांव पसार रखा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर क्षेत्र में फातिमा अस्पताल के अंदर भी चार लोग कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं।
आपको बताते चलें कि कोरोला से संक्रमित एक मरीज कुछ ही दिन पहले इस हॉस्पिटल में पाया गया था ।
उस समय भी अस्पताल प्रशासन इस मामले को बहुत ही ढीले रवैया के साथ ले रहे रहे।
उसके संपर्क में आये स्टाफ के लोगो की हुई जांच में आज चार पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए।
अस्पताल के सभी डॉक्टर,नर्सेज और स्टाफ की होनी चाहिए प्राथमिकता से जांच।
कहीं न कहीं अस्तपाल प्रशासन की लापरवाही से ही अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। सारी बातें जानने के बाद भी नही उठाये थे उचित कदम।
Comments