एसपी द्वारा निरीक्षक और उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव

एसपी द्वारा निरीक्षक और उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव

PPN NEWS 

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

एसपी द्वारा निरीक्षक और उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव द्वारा डेढ़ दर्जन से अधिक उपनिरीक्षक और तीन निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया। इसी क्रम में किसी को चार्ज मिला तो किसी को पैदल कर पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया गया। थानाध्यक्ष रहे पिपरी उपनिरीक्षक बलराम सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया और उनके स्थान पर पिपरी थाना निरीक्षक शिवचरन राम के हांथो दिया गया। निरी० संतोष कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से कुम्भ मेला सेल का प्रभारी बनाया गया। निरी० राज किशोर पुलिस लाइन से काइम ब्रान्च भेजे गए। उ0नि0 सियाकान्त चौरसिया को शहजादपुर चौकी से हटाकर पिपरी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर चौकी भेजा गया। उ०नि० जयप्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से करारी थाना क्षेत्र के अवाना आलमपुर चौकी प्रभारी बनाया गया। उ0नि0 विजय शंकर मौर्या को मकदूमपुर चौकी प्रभारी के पद से हटाकर डायल 112 में भेजा गया। उ०नि० अन्शुमान मिश्रा को प्रभारी फील्ड यूनिट से चौकी प्रभारी शहजादपुर बनाया गया।


उ०नि० अरूण कुमार मौर्या को पुलिस लाइन से फील्ड यूनिट का प्रभारी बनाया गया। उ०नि० विश्वनाथ पाल का स्थानांतरण पुलिस लाइन से थाना मंझनपुर के लिए किया गया। उ०नि० फारूख खान पुलिस लाइन से थाना पश्चिम शरीरा भेजे गए। उ0नि0 ओम प्रकाश पुलिस लाइन से थाना कड़ाधाम भेजे गए। उ०नि० आनन्द कुमार सिंह पुलिस लाइन से थाना पश्चिम शरीरा भेजे गए। उ०नि० इरसाद अली पुलिस लाइन से थाना कड़ाधाम के लिए भेजा गया। उ०नि० किशन कुमार बिन्द पुलिस लाइन से थाना संदीपनघाट भेजे गए। उ०नि० विकास चन्द्र मिश्र का स्थानांतरण पुलिस लाइन से थाना सैनी के लिए हुआ। उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस लाइन से थाना चरवा भेजे गए। उ०नि० श्रवण कुमार शुक्ला पुलिस लाइन से थाना महेवाघाट भेजे गए। उ0नि0 विधान चन्द्रराय पुलिस लाइन से थाना पिपरी ले लिए भेजे गए हैं। उ0नि0 श्री नन्द कुमार राय पुलिस लाइन से थाना कोखराज भेजे गए। उ०नि० राधा कृष्ण राम पुलिस लाइन थाना पश्चिम शरीरा भेजे गए।उ०नि० ओम प्रकाश राय पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा के लिए भेजे गए। उ०नि० राजेश कुमार पुलिस लाइन से थाना करारी भेजे गए। उ०नि० अखिलेश कुमार पुलिस लाइन से थाना मंझनपुर के लिए भेजा गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *