एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से नगर वाशी दहशतजदा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 June, 2020 23:13
- 1949

एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से नगर वाशी दहशतजदा
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
नगर के न्यून गढ़ी मुहल्ले में बीते रविवार को देर रात एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से नगर समेत आसपास की क्षेत्रीय जनता महामारी के संक्रमण को लेकर दहशतजदा है।
वहीं कोरोना मरीज की पुष्टि होते ही तहसील समेत स्वास्थ्य महकमे में अफरा तफरी मच गई।
बताते चलें नगर के न्यून गढ़ी निवासी एक महिला बीती 25 जून को अपने स्वजनों के साथ चेकअप कराने प्रयागराज एक निजी चिकित्सालय गई थी।
जहाँ चेकअप के दौरान चिकित्सक ने महिला का सैम्पल कोरोना संक्रमण की जाँच के लिये प्रयोगशाला भेजा था।
जिसकी बीते रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही मुहल्लेवासी समेत नगरीय व क्षेत्रीय लोग जहाँ महामारी संक्रमण से दहशतजदा हो गए।
वहीं तहसील व स्वास्थ्य महकमे में भी अफरा तफरी मच गई।
जिस पर आम जन मानस की सुरक्षा के लिहाज से उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह व सी ओ अंशुमान सिंह ने स्वयं संक्रमित मरीज के मुहल्ले में पहुँच स्थित का जायजा लिया।
जिन्होंने आनन फानन नगर पंचायत की सेनिटाइजर मशीन सफाई कर्मियों को बुलाकर पहले पूरे मुहल्ले की साफ सफाई कराई। उसके बाद संक्रमित मरीज के घर व मुहल्ले का सेनिटाइजेशन करवा आसपास के इलाके को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर पूरे इलाके को सीज कराते हुए आवश्यक वस्तु आपूर्ति कर्ताओ, स्वास्थ्य व प्रशासनिक टीम , सफाई कर्मियों के अलावा अन्य सभी बाहरी ब्यक्तियों का इलाके में आवागमन रोक दिया।
जिसके लिये कोतवाली के पास से लेकर चौक चौराहे, जी टी रोड बस स्टॉप व नौबस्ता रोड स्थित नगर पुलोस चौकी तक बैरिकेडिंग कराई गई।
इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने आम जनमानस से बगैर किसी आवश्यक कार्य के घरों से ना निकल अपने अपने घरों के अंदर सुरक्षित रहने की अपील की।
व सीओ अंशुमान मिश्रा ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी पैदल, बाइक साइकिल सवार ब्यक्ति बगैर मास्क, गमछे अथवा रुमाल से चेहरे को ढके हुए घर से बाहर ना निकले और ना ही सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक रूप से एकत्र हों। अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त दण्डात्मक व विधिक कार्यवाही की जाएगी।
किसी को भी जनता की जान जोखिम में डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कोई कितना भी बड़ा राजनैतिक रसूखवाला ब्यक्ति क्यों ना हो।
Comments