एजुकेशन हब ने लालपुर तो, क्लाइमैक्स क्लासेज ने इंजिनियरिंग कॉलेज को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 January, 2025 09:01
- 68

एजुकेशन हब ने लालपुर तो, क्लाइमैक्स क्लासेज ने इंजिनियरिंग कॉलेज को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
लखनऊ, निगोहां कस्बे में स्तिथ एसएनटी मैदान में चल रहे " निगोहां प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट"
के दूसरे दिन दो लीग मैच हुए जिसमे लालपुर लॉयन्स
और एजुकेशन हब टीम के बीच पहला लीग मैच खेला गया जिसमें लालपुर लॉयन्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया वहीं एजूकेशन हब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 218 रनों का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालपुर की
टीम ने 11 ओवर में ही 74 रनों पर आल आउट हो गई। वहीं दूसरा लीग मैच बाबू सुंदर सिंह कॉलेज और क्लाइमैक्स कंप्यूटर इलेवन स्टार के बीच हुआ
जिसमें क्लाइमैक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की
वहीं बल्लेबाजी करने उतरी बाबू सुंदर सिंह इंजिनियर कालेज की टीम ने दस विकेट खोकर 13 ओवर में 78 रन बनाए
वहीं 4 विकेट खोकर 10 ओवर में क्लाइमैक्स ने 79 रन बनाकर जीत दर्ज किया
क्लाइमैक्स के सलामी बल्लेबाज अतुल थापा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं इस टूर्नामेंट में आयोजक शैलेन्द्र सिंह दीपू द्वारा हर मैच में टॉस जितने वाली टीम को चांदी का सिक्का भी भेंट किया गया। इसके अलावा क्रिकेट मैदान में आने वाले समाजसेविको को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं मैदान में मैच देखने वालों का हुजूम देखने को मिला।
Comments