डीएम एवं एसपी ने भ्रमण कर लिया जायजा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 June, 2020 20:36
- 1711

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 02/06/2020
रिपोर्ट - दिनेश कुमार(जिला संवाददाता)
डीएम एवं एसपी ने भ्रमण कर लिया जायजा
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने लाकडाउन में छूट दिए जाने के दृष्टिगत सामाजिक दूरी का पालन कराने एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने जनपद के कस्बा मंझनपुर, सिराथू, सैनी, कोखराज, मूरतगंज, डोरमा, पूरामुफ्ती, मनौरी, तिलहापुर मोड, कटरा, करारी ओसा आदि विभिन्न प्रमुख कस्बों एवं बाजारो का भ्रमण किया । साथ ही भ्रमण के दौरान जनपद के प्रमुख कस्बों में बैंको ,पेट्रोल पंपों आदि का निरिक्षण किया गया जहां जिम्मेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने अनावश्यक भीडभाड न लगाने एवं मास्क का अनिवार्य रुप से प्रयोग करनें हेतु निर्देषित किया गया। बाजारो में एवं दुकानदारों से वार्तालाप कर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतते हुए कार्य करनें के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही डीएम एवं एसपी ने सभी जनपद वासियों को सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करने की बात कही।
Comments