थाना अमीनाबाद पुलिस गुड़ वर्क के चक्कर मे आला अधिकारियों की अपील को रक्खा ताक पर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 April, 2020 14:54
- 1804

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ
थाना अमीनाबाद पुलिस गुड़ वर्क के चक्कर मे आला अधिकारियों की अपील को रक्खा ताक पर
गुड़ वर्क के चक्कर में अमीनाबाद पुलिस ने PM के आदेशों को ताक पर रखके उडाई आदेशों की धज्जियां। अमीनाबाद पुलिस एक गुड वर्क के चक्कर मे CP के सोशल डिस्टेंडिंग की अपील को भूली व साथ मे मास्क लगवाना भी भूल गई, जब कि एक छोटा मासूम भी है बिना मास्क के खड़ा करके फोटो खींच वाई। जब कि अमीनाबाद और कैसरबाग के आस पास से ही नए गांव से मिलते कोरोना पॉजिटिव मरीज उसके बावजूद भी अमीनाबाद पुलिस भूली आलाधिकारियों की सारी अपील। जबकि PM और CM हमेशा चिल्ला चिल्ला कर लोगो को मास्क व सोशल डिस्टेंडिंग के लिये खुद अपील कर रहे है।
Comments