मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण


(मोहनलालगंज में बने ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलो के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया निरीक्षण)

मोहनलालगंज।प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरूवार को मोहनलालगंज पहुंचकर तहसील परिसर के पीछे बने ईवीएम व वीवीपैट के वेयर हाउस का जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर समेत सभी प्रमुख दलो के नेताओ की मौजूदगी में निरीक्षण किया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा वार ईवीएम व वीवीपैट मशीन रखे सभी रूमो की सील खुलवाकर अंदर जाकर रख रखाव की स्थित देखी।इस दौरान मशीने रखे रूमो में गंदगी व दीवारो पर दीमक लगी देख मौके पर मौजूद अफसरो को फटकार लगाते हुये साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।वही प्रत्येक रूमो के गेट पर सूची चस्पा करने के निर्देश दिये।जिससे अंदर क्या क्या रखा है इसका चस्पा सूची देखकर ही पता चल सके।परिसर का भ्रमण करने पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त मिली। अग्निशमन उपकरण भी निरीक्षण के दौरान दुरूस्त व कार्यशील मिले।वेयर हाउस के कन्ट्रोल रूम पहुंचकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो सभी चलते मिलें।एसडीएम ने बताया वेयरहाउस परिसर व भवन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरो का डेटा तीस दिनो तक सेव रहता है,जिसके संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 3 मार्च की रात्रि 1 बजे की फ़ुटेज का अवलोकन किया गया।उन्होने सुरक्षा बल उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया।एसडीएम ने बताया शिफ्टवार कुल 8 सुरक्षाकर्मियो की ड्यूटी परिसर में है। प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 सुरक्षा बल ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।इस मौके पर एडीएम प्रशासन डा०शुभी सिंह,एसडीएम अंकित शुक्ला,तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद,ईओ अंकिता देवी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *