छेडख़ानी से परेशान किशोरी ने लगाई आग हलात गम्भीर
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 31 May, 2020 12:48
 - 1912
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी |मई 31,2020
छेडख़ानी से परेशान किशोरी ने लगाई आग हलात गम्भीर
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने आग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयाश किया । जहां शनिवार की शाम शौच को गयी किशोरी के साथ गाँव के कुछ मनचलों ने छेडखानी की । जिससे आहत किशोरी ने आग लगा ली । गम्भीर हलात में परिजनों ने जिला अस्पताल ले गये हलात नाजुक देखकर डॉक्टरों ने एसआरएन रेफर कर दिया ।
रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार कोखराज
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments