भरवारी रेलवे स्टेशन में एक जून से अप व डाउन में शुरु होगा महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 31 May, 2020 22:33
- 1865

प्रकाश प्रभावन्यूज
कौशाम्बी। मई 31, 2020
भरवारी रेलवे स्टेशन में एक जून से अप व डाउन में शुरु होगा महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव
भारत सरकार के निर्देश पर रेलवे ने फिर से एक जून से कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन
कौशाम्बी। कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते दो महीनों से भारत सरकार के निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने सारी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। पर अब 1 जून से लाॅक डाउन 5 में भारत सरकार के निर्देश पर रेलवे ने फिर से 1 जून से कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रही है। ट्रेनों के संचालन के इसी क्रम में 1 जून से कौशाम्बी जनपद के भरवारी रेलवे स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा। इसके लिए रेलवे ने सारी तैयारियाँ कर ली है। भरवारी रेलवे स्टेशन मास्टर सोम चंद्र ने बताया है कि 15483 महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव सुबह कानपुर की ओर जाने के लिए 9 बजकर 29 मिनट पर होगा और एक मिनट का स्टापेज होगा। वहीं इलाहाबाद जाने के 15484 महानंदा एक्सप्रेस का भरवारी रेलवे पर स्टापेज शाम 5 बजकर 15 मिनट का होगा एक मिनट का स्टापेज होगा। इसके लिए सभी यात्रियों को आरक्षित टिकट के साथ यात्रा करना होगा। जनरल टिकट यात्रियों की इंट्री ट्रेन में नही होगी। साथ ही आरक्षित टिकट यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने से दो घंटे पहले आना होगा जिससे उनका मेडिकल परिक्षण हो सके ।
Comments