बीच शहर में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़,
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 June, 2020 11:55
- 2359

prakash prabhaw news
बीच शहर में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, 25 हज़ार इनामी बदमाश मोनू के लगी गोली, दो फरार
नोएडा में शातिर बदमाशो के खिलाफ पुलिस का आपरेशन क्लीन जारी है। देर रात बीच शहर में
कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ में 25 हज़ार इनामी बदमाश मोनू के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि अंधेरा का फायदा उठा कर उसके दो साथी फरार होने में सफल हो गए। घायल मोनू को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और उसके फरार साथियो के तलाश पुलिस जुटी है। गिरफ्तार बदमाश के पास से स्कूटी, लूट का मोबाइल, तमंचा बरामद किया गया है ।
पुलिस की गिरफ्त गोली लागने से घायल बदमाश की पहचान मोनू के रूप में हुई है। जो कि लूट के मामले में काफी समय से फरार चल रहा था। और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक कोतवाली 24 पुलिस ने रूटिंग चेकिंग के दौरान सेक्टर 21 स्थित स्पाइस मॉल के पास एक अज्ञात स्कूटी को रोकने का इशारा किया गया, तो बदमाशो ने कन्नी काटते हुए स्कूटी दूसरी दिशा में भगा ली। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर जब बदमाशो को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी । पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगने से वही गिर गया वही बदमाश के दो साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए ।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है 25 हज़ार इनामी बदमाश मोनू थाना फेस 3 और थाना 24 से लूट के मामले में फरार चल रहा था। घायल मोनू को उपचार हेतु नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। और उसके फरार साथियो के तलाश पुलिस जुटी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक , लूट किया हुआ मोबाइल सहित तमंचा बरामद किया है ।
Comments