रायबरेली के भवरेश्वर मंदिर मे भूखे वानरो की बाबा बहेलिया ने की सेवा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 May, 2020 11:33
- 2802

Prakash prabhaw news
रायबरेली के भवरेश्वर मंदिर मे भूखे वानरो की बाबा बहेलिया ने की सेवा
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
रायबरेली बछरावा स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत कुर्री के रहने वाले समाजसेवी राम दास उर्फ बाबा बहेलिया भवरेश्वर मंदिर पहुंच कर भूखे वानरो को गेंहू की घुघरी व खीरा खिलाया सैकड़ो की संख्या मे वानरो ने खूब खाया राम दास उर्फ बाबा बहेलिया ने बताया कि भूखे वानरो की सेवा करने से मन को बहुत प्रसन्नता होती किसी गरीब व्यक्ति को खाना खिलाना व किसी वृद्ध को हाथ पकड कर सड़क पर करना बे सहारा लोगो की मदद करना सबसे बडा धर्म का कार्य है कोरोना वायरस लॉकडाउन कोविको 19 महामारी को लेकर जहा पूरे देश मे जगह जगह लोगो ने गरीबो का सहारा बन कर मदद कर रहे है वही संसद सोनिया गांधी ने रायबरेली जिला मे कोटेदारो को जनता बाजार दिया जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को इस वैश्विक महामारी से कोई भी भूखा ना सोए व जगह जगह गरीब व असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आई है राम दास उर्फ बाबा बहेलिया ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी है हम सोनिया गांधी के द्वारा दी गई साहयता व राशन कमेटी के सदस्य होने से हम लोगो ने भी ग्रामीण क्षेत्रो मे गरीब व असहाय व्यक्तियो को भोजन व राशन वितरण किया राम दास उर्फ बाबा बहेलिया ने बताया कि सोनिया गांधी रायबरेली से लेकर सब जगह सम्भव मदद कर रही और भविष्य मे आगे भी मदद करती रहेगी कोरोना वायरस लॉकडाउन का हम सभी को पालन करना चाहिए जिससे वैश्विक महामारी व संक्रमित विमारीयाो बचा जा सके विना मास्क लगाये घरो से बाहर न निकले बे वजह न घूमे जानकारी हि बचाव है कोरोना वायरस से जंग जितना है हम सब को
Comments