राजधानी लखनऊ में अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज़

राजधानी लखनऊ में अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज़

PPN NEWS

रिपोर्ट अरशद राजा 


राजधानी लखनऊ में आज माहे रमजान के आखिरी जुमा की नमाज कुशल संपन्न हुई.  ईदगाह में आज जुमा की नमाज अदा की गई. चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही .सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी पुलिस ने रखी निगरानी. एसएसबी फोर्स पुलिस फोर्स पैरामिलिट्री और सिविल डिफेंस के साथ-साथ तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.


आपको बता दें कि आज रमजान का आखिरी जुमा था जिसको अलविदा जुमा कहा जाता है जिसको लेकर शुरू से ही प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए थे और सुरक्षा व्यवस्था के लिए तरह-तरह की तैयारी की जा रही थी.  जिसमें मौलानाओ और उच्च स्तरीय बैठक कर अलविदा जुमा की नमाज को सकुशल सम्पन्न  करने के लिए तैयारी की गई थी. 


आज राजधानी लखनऊ में 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई.  खास तौर पर पुरानी लखनऊ को 5 ज़ोन और 18 सेक्टर में बांटा गया था.  नमाज के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी.  दोपहर 1201 के बीच यह समुदाय की नमाज की मस्जिद बड़े मामले में पढ़ी गई.  वहीं टीले वाली मस्जिद में 2:00 बजे नमाज अदा की गई.  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी राजधानी पुलिस पैनी नजर रखे हुए थी. 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *