एक लाख नहीं मिलने पर रचाई दूसरी शादी
- Posted By: Jitendra Kumaar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 March, 2021 11:54
- 220

ppn news
प्रतापगढ़
संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
एक लाख नहीं मिलने पर रचाई दूसरी शादी
प्रतापगढ़। दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने ढाई वर्ष के बेटे के साथ विवाहिता को घर से भगा कर दूसरी शादी रचा ली। इसकी शिकायत पट्टी पुलिस से की गई है। सुल्तानपुर जनपद के चादा थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि उसकी शादी करीब 3 वर्ष पूर्व पट्टी क्षेत्र के बेनी भुसहरे निवासी एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के एक साल बाद दहेज में एक लाख की मांग पर पति आए दिन मारपीट कर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगा।
मांग पूरी ना होने पर करीब 6 माह पूर्व पति ने ढाई साल के बेटे के साथ विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया और दूसरी शादी रचा ली विरोध करने पर पति ने फोन पर विवाहिता को धमकी दी पट्टी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments