माघ मेला क्षेत्र की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एएसपी ने भी किया निरीक्षण
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 January, 2026 20:59
- 51

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
माघ मेला क्षेत्र की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एएसपी ने भी किया निरीक्षण
कौशाम्बी। माघ मेला–2026 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना कोखराज क्षेत्रांतर्गत बारीपुर बाईपास पर यातायात व्यवस्था में लगे पुलिस बल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने, यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने, किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति न बनने देने तथा मेला अवधि में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Comments